दारू। हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध झुमरा बाजार में इस गुरूवार को अद्भुत रौनक देखने को मिला। दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व को लेकर आज के बाजार में बकरे खरीदने-बेचने की होड़ सी मची रही। इस बार बकरे के व्यापार ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए। सुबह से ही बाजार में लोगों की भीड उमडता रहा। हर कोई अपनी पसंद और बजट के अनुसार बकरे की तलाश में जुटा रहा।