लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील क्षेत्र के ग्रंट नंबर 12 गांव में शारदा नदी ने शनिवार शाम तबाही मचा दी। तेज धार और कटान की चपेट में आकर गांव का पुराना मंदिर कुछ ही मिनटों में नदी में समा गया। ग्रामीणों के सामने मंदिर के ढहने का मंजर इतना भयावह था कि लोग देखते ही देखते अवाक रह गए।