रहुई थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर 2 बजे छिलकापर पानी भरे पईन में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोखुलपुर थाना क्षेत्र के भाथा गांव निवासी दरबारी बिंद के 9 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना ग्रामीणों की मिली तो घटना स्थल पर भीड़ लग गई। उसके बाद घटना की जानकारी रहुई थाना की पुलिस को दिया गया।