कांशीनाथ महाविद्यालय करौंदा खालसा में स्मार्ट फोन वितरण-: पूर्व मंत्री राजा जय प्रताप सिंह एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी के हाथों से 134छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट वितरण किया गया।इटवा तहसील के खुनियांव ब्लांक अंन्तर्गत ग्राम पंचायत करौंदा खालसा स्थित कांशीनाथ महाविद्यालय में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।