कुडू प्रखंड के सुन्दरु गाँव स्थित मैगजीन मैदान में बुधवार रात करीब 9:30 बजे भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच फुटबॉल क्लब हिरही और फुटबॉल क्लब टिको के बीच हुआ, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद हिरही की टीम ने टिको को 1–0 से पेनल्टी शूटआउट में मात देकर खिताब अपने नाम किया।