सिरसिया थाना क्षेत्र के गुलरा परसोहना में बीती रात्रि अज्ञात कारणों से फूंस के अहाते में आग लग गई। वहीं लोगों ने पंपिंग सेट और बाल्टी से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फूस का मकान जल चुका था। वहीं इस दौरान अंदर बंधे तीन मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई है। जबकि मवेशियों का चारा समेत अन्य नुकसान हुआ है। किसान का आगजनी मे काफी नुकसान हुआ है।