नन्हेंश्वर धाम में शनिवार को प्रदेश के अदभुत सेतु का होगा लोकार्पण शनिवार को पवित्र तीर्थ स्थल एवम ऋषि मार्कण्डेय जी की तपोभूमि नन्हेंश्वर धाम में कुंदा नदी पर जनसहयोग से बनाए गए विशाल पुल का लोकार्पण श्री हरिओम बाबाजी के सान्निध्य में किया जाएगा।क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन भी मौजूद रहेंगे। राजस्थान से लाए गए लालपत्थरों से पुल का निर्माण किया गया।