बहेरा थाने की पुलिस गुप्त सूचना पर कोसमा मोड़ से नौ लीटर विदेशी शराब के साथ एक बोलोरो को जब्त किया है। मुख्य जानकारी बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन ने बुधवार की शाम पांच बजे दी है। थानाध्यक्ष ने बताया यह कारवाई गुप्त सूचना पर किया गया। जिसमें बोलोरो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH12G 2391 को जब्त करते हुए जांच की गई। जांच में imperial blue 750 ml का 09 बोतल एवं sterlin