नैन गुजरा के फौजी की मौत थाना घुमारवीं के अंतर्गत गांव नैन गुजरा निवासी 31 वर्षीय फौजी चूड़ामणि की उपचार के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले ही वह छुट्टी पर घर आया था। उल्टियां व बुखार की शिकायत पर परिजन उसे कंदरौर ले गए, जहां से डॉक्टरों ने एम्स बिलासपुर रेफर किया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।