मरकच्चो प्रखण्ड के राजकीय मध्यबिद्यालय बिचरिया नईटांड के खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरे राउंड के पहला मैच का शनिवार 4 बजेशाम से हुवा आयोजन जिसमें गिरिडीह जिला के जरीडीह और कोडरमा जिला के गड़गि के बीच कुल 80 मिनट के खेल में हारजीत नहीं होने पर पेनाल्टी सूट के माध्यम से गड़गि की टीम ने कुल दो बॉल से जीत हासिल कर सेमि फाइनल में पहुंचने का काम किया