आज मंगलवार दोपहर 12 बजे जिपं उपाध्यक्ष पद पर अमित मेख़ंडी ने लिया नामांकन वापस। अमित ने कहा कि मैं संगठन पर भरोसा करता हूँ। मैं त्रियुगीनारायण वार्ड से जीतकर सेवक के रप में आया हूँ। मैं अपने पद के बारे में नहीं सोचता। मैं अपने क्षेत्र का विकास चाहता हूँ न कि अपना विकास। उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा के दिग्गज नेताओं का साथ है।