आरती, रसगवा, बहरदोई व चिंता की गढ़ी मार्ग लगभग 17 वर्ष पूर्व बना था जिसकी आज तक मरम्मत नहीं हुई है और उसमें गहरे गहरे गड्ढे हो गए है। बहरदोई गाँव उप्र के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति व सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का है। दो दो कद्दावर नेताओं के होते हुए भी इस रोड का हाल बहुत बुरा है। ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन कर रोड को गड्ढा मुक्त कराने की मांग क