Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Jan 17, 2025
धनबाद शहर के मेमको मोड़ स्थित मेगा स्पोर्ट्स परिसऱ मे चौकीदार बहाली में सफल अभ्यार्थियों का आज शुक्रवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई जिसमें 134 अभ्यर्थी सफल हुए. जिसमें कुल पुरुष अभ्यर्थी की संख्या 100 व महिला अभ्यर्थी की संख्या 34 थी. मौके पर धनबाद ADM लॉन ऑर्डर पीयूष सिन्हा ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी नजारत उप समाहर्ता दीपक दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे