जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के चलते माही बजाज सागर बांध के 16 गेट खोलने के बाद बांसवाड़ा उदयपुर मुख्य मार्ग के लसाड़ा माही नदी मे गुरुवार बीती रात से ही पानी कि आवक तेज गति से बढ़ने से, वाहनो को डाइवर्ट करना पड़ा। शुक्रवार सुबह 5 बजे मिली जानकारी अनुसार पुल पर पानी कि आवक को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्दे नजर पुलिस बल तैनात किया।