संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी, तस्करी, जमाखोरी, अधिक दर पर विक्रय, अमानक एवं नकली खाद की बिक्री रोकने हेतु सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मेसर्स साधना कृषि केन्द्र, ग्राम टेमरी, विकासखण्ड नवागढ़, जिला बेमेतरा का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया है।