कालपी नगर में आलीशान मोहम्मदी गेट का निर्माण करने वाले कारीगरों को शनिवार की दोपहर करीब 4:00 बजे सम्मान से नवाजा गया है, वही सम्मान पाकर कारीगरों के चेहरे खिल उठे, मज़हबे इस्लाम के आखिरी नबी हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम के जन्मदिन की ख़ुशी पर कालपी के नौजवान कारीगरों के द्वारा दो अलग-अलग स्थानों में थर्माकोल सीट से खूबसूरत चमचमाते गेट बनाए गए थे।