इमामगंज प्रखंड के शमसाबाद और कोठी समेत अन्य मुस्लिम गांव में सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा…के नारों से इमामगंज का विभिन्न गांव गूंज उठा। वहिं ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले गये जुलूस का पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म का जश्न सोमवार को मुस्लिम बहुल इलाकों में धूमधाम से मनाया गया। भारी बारिश के बावजूद सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग