धार जिले के नालछा में अनन्त चतुर्दशी के मौके पर निकाली गई झांकी में अश्लील व फूहड़ डांस करने के मामले में नालछा थाना पुलिस ने आयोजक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। दरअलस 5.सितम्बरको नालछा मे अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष्य मे आशीर्वाद ग्रुप नालछा के आयोजक लक्की सेन द्वारा निकाली गई झांकी में अश्लील व फूहड़ डांस हुआ था।