चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अंतर्गत मौरबेड़ा गांव में पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड लगातार घूम रहा है। इससे ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं। हाथियों से बचाव को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने श्रमदान कर हवाई पट्टी से मौरबेड़ा गांव जाने वाली सड़क किनारे उगी झाड़ियों की शुक्रवार दोपहर 12 बजे सफाई की।