कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चिखल पुटी स्थित पप्पू ढाबा चौक के पास आज सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। मिली जानकारी अनुसार कोंडागांव आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त की बोलेरो वाहन बस स्टैंड की ओर से कनेरा रोड की ओर मुड़ रही थी, उसी दौरान धमतरी से जगदलपुर की ओर जा रही क्रूजर वाहन ने बोलेरो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।