नांगल चौधरी के गांव ढाणी जाजमा में चाेरों ने तीन ट्यूबवेल, एक मकान तथा एक पुरानी हवेली से हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। इस बारे में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव ढाणी जाजमा के भीम सिंह व कर्मपाल चेयरमैन ने बताया कि उन्होंने खेत में बोरिंग करवा रखी है।