कदौरा थाना क्षेत्र में बागी गांव के पास कदौरा-कुरारा मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर 2 बजे दर्दनाक हादसा हो गया, यहां भैंस से बचने के चक्कर में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो सवार महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।