गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे पर दुर्गापुर डाउन के पास एक बालू लदे ट्रेलर और कोयला हाईवा के बीच टक्कर हो गई। जिसमें बालू लदे ट्रेलर का उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही ट्रेलर चालक घायल बताया जा रहा है तथा ट्रेलर के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रेलर चालक आलमगीर शेख पिता जलाल शेख और उपचालक इकबाल शेख है| द