बीते 30 जुलाई को पटना के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनालिका नगर में अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर एक शॉपिंग मॉल के कर्मचारी से ₹6,36,926 लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस अब तक 7 आरोपियों को हथियार और ₹1,64,300 नकदी के साथ गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी थी। इसी क्रम में 13 अगस्त को पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।