सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में पोदार स्कूल के पास सोमवार को विद्युत पोल में करंट आने से गधे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है।सोमवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार गधा गाड़ी का चालक वहां से गुजर रहा था इसी दौरान गधा करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। गनीमत यह रही कि गधागाड़ी का चालक मौके से दूर चला गया जिससे उसकी जान बच गई।