चक्रधर समारोह 2025 में स्थानीय कलाकारों के साथ भेदभाव का मुद्दा गरमा गया। गुस्साए कलाकारों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आयोजन समिति पर निशाना साधा। आरोप है कि बाहरी कलाकारों को पारिश्रमिक, ठहरने-खाने की सुविधा दी गई, लेकिन स्थानीय प्रतिभाओं को ठेंगा। उन्हें सिर्फ शाम 5 से 6 बजे का स्लॉट मिला, वो भी बिना किसी भुगतान के। ब्रोशर और अखबारों में भी उनके नाम गायब र