इसरी बाजार के क्षितिज हॉस्पिटल में रविवार को एक महिला मरीज का टोटल हिप रिप्लेसमेंट (टीएचआर) ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।हॉस्पिटल के संचालक ने देर शाम करीब 6.30 बजे बताया कि बुधनी देवी कूल्हे में दर्द से पिछले कई महीनो से परेशान हो रही थी।एक्सरे कराने पर ऑपरेशन की सलाह दी गई,हड्डी नस रोग विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र कुमार द्वारा THR ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।