मोकामा के भगवानपुर गांव में बिजली का तार झोपड़ी नुमा दुकान पर गिर गया। जिससे हजारों का हुआ नुकसान दुकानदार को झेलना पड़ा। घटना शनिवार करके सुबह के 4:00 बजे के आस पास बताई जा रही है। बताया जाता है की तार सीधे झोपड़ी नमा दुकान पर ही गिरा था। गरिमत यह रहा की दुकान में केवल एक मवेशी ही था सुबह होते ही बिजली विभाग की टीम दे टूटे तार को जोड़ दिया