नगर के वार्ड क्रमांक 05 में सुबह उस समय सनसनी फ़ैल गई जब लोगों ने पानी से लबालब भरे कुएं में एक तैरता हुआ शव देखा। देखते देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान रोहित देवांगन उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक शराबी प्रवृत्ति का था आए दिन पत्नी से शराब पीने को लेकर झगड़ा होता था।