खंडवा जिले में बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। मोरटक्का रेलवे स्टेशन के पास बुरहानपुर से इंदौर जा रही महाकाल बस में बड़ा हादसा हो गया। बस के गेट पर खड़ा हेल्पर भय्यू अचानक नीचे गिर पड़ा। इसी बीच पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बुधवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है।