24 अप्रैल को वादिनी द्वारा थाना बघौली पर तहरीर दी गयी कि अभियुक्त अंकित कुमार निवासी ग्राम सैदापुर खुर्द थाना बघौली सहित 02 नामजद अभियुक्तों द्वारा वादिनी के साथ अभद्रता की गयी। इस संबंध में वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना बघौली पर नामजद केस पंजीकृत किया गया।