रविवार को समय लगभग 5:00 बजे डलमऊ फतेहपुर मार्ग पर मुराईबाग गंगा घाट तक ओवरलोड ट्रकों की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढे इस कदर हो गए हैं कि उन पर चलना दुभर हो गया,आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। राहगीरों ने बताया कि इन गड्ढों में अगर भराई नहीं कराई गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से गड्ढे को सही कराए जाने की गुहार लगाई।