पटना मोकामा रेलखंड पर बाढ़ स्टेशन के निकट सिकन्दरपुर गांव के पास से पटना हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस के कोच से एक कोच अटेंडेंट को शुक्रवार की संध्या लगभग साढ़े 5 बजे जबरन उतार लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि शराब तस्करों द्वारा उसे अगवा कर लिया गया है।घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है। रेल पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है।