बादली में होलिका का पूजन बड़े ही विधि विधान तरीके से महिलाओं ने किया और अपने परिवार की सुख स्वास्थ्य शांति की मन्नत मांगी। महिलाओं ने बताया कि होली रंगों का त्योहार है और इसे बड़े धूमधाम से मनाना चाहिए। इस दौरान महिलाओं,बच्चों ने रंग गुलाल व पिचकारी खरीद कर होली का त्यौहार मनाया I