गोडधोवा मौज नंबर 274 प्लॉट नंबर 2 स्थित करीब 7 एकड़ 30 डेसिमल सरकारी जमीन पर खेल मैदान बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार दोपहर 12:00 बजे उपायुक्त को आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जमीन पर खास समुदाय के लोगों द्वारा अतिक्रमण की कोशिश हो रही है। इसलिए इस जमीन पर खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के प्रयोग में लाई जाए।