गढ़वा के नगर परिषद के वार्ड संख्या 5 सोनपुरवा में अचानक दो जगहों पर ट्रांसफार्मर जल जाने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी दौलत सोनी सहित स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग से संपर्क किया।इस दौरान विभागीय पहल और स्थानीय सहयोग से बुधवार को दोपहर करीब 12बजे दोनों जगहों पर नए ट्रांसफार्मर लगाए गए।