खालवा गणपति जी विसर्जन को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं विनोद जायसवाल के नेतृत्व में कलवा स्थित माजरी नदी के तटों का जायजा लिया गया वहीं ग्राम पंचायत खालवातारा घाटों की सफाई करवाई गई शनिवार को गणपति जी आनंद चतुर्दशी के दिन विसर्जन होगा इस दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लाइट व्यवस्था साथी ग्राम पंचायत के कर्मचारी बाजार के ठेकेदार पटवारी मौजूदरहे