गुना जिले में आरोन तहसील के वृंदावन गांव के मुक्तिधाम के रास्ते पर ग्रामीणों ने कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। 9 सितंबर को कलेक्टर से कि शिकायत में कहा, मुक्तिधाम के रास्ते में कीचड़ है निकल नहीं पाते। कुछ लोगों ने तार फेंसिंग का रास्ता बंद कर दिया। कलेक्टर से रास्ते को ठीक करने और अवैध कब्जा हटाकर रास्ता खुलवाने की ग्रामीणों ने मांग की है।