BPO डेविड गुड़िया व BPRO श्रीकांत मंडल ने शनिवार शाम 4 बजे सारठ प्रखंड में मनरेगा व आवास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक करके जरूरी निर्देश दिए। वहीं 75 फीसदी भुगतान हो चुके योजनाओं को जल्द पूर्ण कर बंद करने और आवास योजना में राशि लेकर काम नहीं करने वाले लाभुकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। वही बैठक से अनुपस्थित AE, जेई समेत 5 को शोकॉज भी किया गया है।