सपा नेता रूही अंजुम को समाजवादी पार्टी में प्रदेश सचिव बनाए जाने पर आल इंडिया गाडा बिरादरी के पदाधिकारियों ने रविवार शाम 4:30 बजे शुभकामनाएं दी। समाजवादी पार्टी में सपा नेता रूही अंजुम को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर, विजय टॉकीज रोड स्थित सपा नेता रूही अंजुम के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में आल इंडिया गाडा बिरादरी के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं देकर खुशी व्यस्त की।