दरअसल तिलहर थाना क्षेत्र में मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। गणेशपुर गांव के रहने वाले भानु प्रताप सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पुरानी रंजीत के चलते गांव के ही कुछ लोगों से 14 अगस्त को विवाद हो गया था। इस मामले में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग मुकदमे में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे।