सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव निवासी अभिभावक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी बेटी घर से एलएलबी की डिग्री लाने के लिए झांसी निकली थी।परंतु वह जब देर शाम तक घर नहीं लौटी। उन्हें पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। उन्होंने उक्त मामले में बेटी को सकुशल खोजने एवं दोषियों पर कार्यवाही के लिए पुलिस से उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की।