वीरवार को सुबह 8:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिन से यमुनानगर में बरसात हो रही है जिसके चलते साढौरा में दो कच्चे मकान अचानक से गिर गए। जिस समय मकान गिरे उसके अंदर कोई नहीं था आसपास के लोगों के मकान के पास से मालवा जरूर गिरा। और उसे समय गली से भी कोई नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।