जिला मुख्यालय के नजदीक लखुंदर नदी पर ग्राम जादमी भदोनी के बीच पुल निर्माण हो रहा है किंतु इसकी धीमी गति और जिम्मेदारों की सुस्ती के कारण 6 वर्ष से अधिक समय बाद भी पुल का काम अधूरा है ऐसे में कई गांव के हजारों लोग नदी पर बनी रपट पर से आगमन करते हैं वर्षा काल में रपट के ऊपर से नदी का पानी बहने की स्थिति में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर मजबूरी में निकलते हैं।