परासिया न्यायालय में शनिवार को नेशनल लोक अदालत में 76 मामलों में समझौते हुआ। आसान और सुलभ न्याय की अवधारणा से लगाए गए लोक अदालत में पक्षकारों ने आपसी समझौता कर लाभ उठाया। तहसील विधिक सेवा समिति से 5 बजे जारी आंकडों के अनुसार चैक बाउंस के 89 लाख रुपयों के मामलों का निराकरण किया गया।