नीमच जिले में सिंगोली तहसील के जाट क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते गुरुवार को बने बाढ़ के हालत के बीच ग्राम घाटी और श्रीपुरा में दूसरी बार जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चारों ओर खेतों में पानी ही पानी भरा दिखाई दे रहा है। जबकि जाट रोड़ स्थित सांडा माता जी के पास सड़क भी जलमग्न हो गई जिससे सड़क पर गुजरते हुए एक शासकीय बोलोरो कार भी बाढ़ में फंस गई।