नगर थाना में आज मेला मैदान पास मौजूद रहे किराना गोदाम से अज्ञात चोरों ने चोरी के लगभग डेढ़ लाख रुपए के सामान को पार कर दिया।मिली जानकारी अनुसार वीरेंद्र कुमार वेदप्रकाश के नाम से यह गोदाम था , जहा आज सुबह ताला खोला तो अंदर से बंद था और दूसरी तरफ से मौजूद रास्ते से अज्ञात चोर गोदाम का जंगला तोड़ अंदर से लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए।पुलिस मौके पर पहुंची।