एनएचएम कर्मचारियों का आंदोलन प्रदर्शन जारी है जबकि सरकार ने उन्हें काम पर लौटने अन्यथा वेतन रोकने की चेतावनी दी है बावजूद कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर डटे हुए है रविवार को भी उनका प्रदर्शन शहर में हुआ जहां उन्होंने शहर भर की दुकानों बाजारों समेत अन्य जगहों में पहुंचकर लोगों को पंपलेट बांटा जिसमे मोदी की गारंटी के जिक्र के साथ वह लापता हो गई उल्लेखित था