नकुड़ के सालारपुर मे बिजली विभाग के एसडीओ ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की है l इस दौरान बकायेदारों के तार काटे गए और मीटर भी उखाड़े गए हैं l ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी और ग्रामीणों ने विरोध जताया है l एसडीओ ने कहा की बकायेदारों पर कार्रवाई की गयी है l