बलिया रेलवे स्टेशन के ठीक सामने वाले मार्ग पर शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे एक ई-रिक्शा चालक और सवारी के बीच भाड़े को लेकर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क पर जाम लग गया। लोगों के बीच-बचाव के बाद दोनों शांत हुए। इसी बीच, किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।